डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ में स्कूल टॉपर को शत-प्रतिशत स्कॉलरशीप

हजारीबाग. झिंझरिया पुल स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ संस्थान में 11 वीं तथा 12वीं के साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए नया बैच 13 जुलाई से शुरू होगा. निदेशक रवि शंकर ने बताया कि संस्थान के 11 वर्ष पूरा होने पर संस्थान प्रत्येक स्कूल के प्रथम टॉपर को ट्यूशन फी में सौ प्रतिशत, द्वितीय टॉपर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:05 PM

हजारीबाग. झिंझरिया पुल स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ संस्थान में 11 वीं तथा 12वीं के साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए नया बैच 13 जुलाई से शुरू होगा. निदेशक रवि शंकर ने बताया कि संस्थान के 11 वर्ष पूरा होने पर संस्थान प्रत्येक स्कूल के प्रथम टॉपर को ट्यूशन फी में सौ प्रतिशत, द्वितीय टॉपर को 50 प्रतिशत एवं तृतीय टॉपर को 25 प्रतिशत की स्कॉलरशिप देगी. इस वर्ष संस्थान के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ- साथ आइआइटी, एनआइटी, झारखंड कंबाइंड, वेस्ट बंगाल जेइइ, एनडीए, मेडिकल परीक्षाओं में सफल हुए. निदेशक ने कहा कि संस्थान ने हजारीबाग में अपनी एक अलग पहचान बनायी है.योग्य शिक्षकों द्वारा रिजल्ट केंद्रीत शिक्षा के साथ-साथ मेटेरियल्स एवं जांच परीक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है. जिससे संस्थान ने सफलतम 11 वर्ष पूरा किया. निदेशक रविशंकर ने कहा कि यहां से सैकड़ों छात्र-छात्राएं इंजीनियर एवं डॉक्टर बने हैं.

Next Article

Exit mobile version