थीस कंपनी के खिलाफ डीसी को ज्ञापन

हजारीबाग. बड़कागांव गुरुचट्टी निवासी दामोदर प्रसाद मेहता ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया है. इसमें थीस माइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से क्षतिपूर्ति, किये गये कार्य का भुगतान नहीं करने की शिकायत की गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि बड़कागांव ब्लॉक मोड़ स्थित मकान को 2011 में एग्रिमेंट कर कंपनी ने भाड़ा पर लिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 5:05 PM

हजारीबाग. बड़कागांव गुरुचट्टी निवासी दामोदर प्रसाद मेहता ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया है. इसमें थीस माइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से क्षतिपूर्ति, किये गये कार्य का भुगतान नहीं करने की शिकायत की गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि बड़कागांव ब्लॉक मोड़ स्थित मकान को 2011 में एग्रिमेंट कर कंपनी ने भाड़ा पर लिया था. फिर मकान को और बड़ा करने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया. मैंने बैंक से कर्ज लेकर मकान के ऊपर दो मंजिल बना लिया. इसी बीच कंपनी ने अचानक एग्रिमेंट तोड़ कर मकान छोड़ दिया. जिससे मुझे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version