बालिका व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला
हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हरटोली में बालिका व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई. उदघाटन अभिभावक प्रतिनिधि प्रेमलता पाठक ने की. बालिकाओं द्वारा रंगोली, मेहंदी, गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावे स्मरण खेल, गणित सहित कई प्रतियोगिता हुई. उसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आचार्या मीरा द्विवेदी ने कहा कि विकास […]
हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हरटोली में बालिका व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई. उदघाटन अभिभावक प्रतिनिधि प्रेमलता पाठक ने की. बालिकाओं द्वारा रंगोली, मेहंदी, गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावे स्मरण खेल, गणित सहित कई प्रतियोगिता हुई. उसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आचार्या मीरा द्विवेदी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं आंतरिक विकास व्यक्तित्व के लिए जरूरी है. इससे ही शैक्षणिक विकास होगा. प्रेमलता पाठक, आचार्या पूनम सिंह ने बालिका विकास विषय पर बच्चों को कई जानकारी दी. संचालन श्लोनी व धन्यवाद ज्ञापन मीरा द्विवेदी ने की.मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम आदिती, द्वितीय प्रियंका और इशा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. रंगोली में पूर्णिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, दिप्ती कुमारी, आकांक्षा, सेजल, प्रगति, प्रिया, सलजा, स्वाति, आस्था, प्रिंसी, दीपिका, शिल्पी, श्वेता, प्रिया, ॠषा, विधा, श्रृष्टि बाला, साक्षी कुमारी, पल्लवी कुमारी सफल हुई.