विद्यार्थी प्रशासक के रूप में पढ़ाई करें : विनय मिश्रा

चाणक्या आइएएस एकेडमी में कैरियर काउंसेलिंग12हैज3में- विद्यार्थियों को जानकारी देते विनय मिश्रा.हजारीबाग. हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आइएएस एकेडमी में कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन रविवार को किया गया. वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में एक प्रशासक की मांग होती है, न कि कोई विद्वान की. इसलिए विद्यार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:06 PM

चाणक्या आइएएस एकेडमी में कैरियर काउंसेलिंग12हैज3में- विद्यार्थियों को जानकारी देते विनय मिश्रा.हजारीबाग. हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आइएएस एकेडमी में कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन रविवार को किया गया. वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में एक प्रशासक की मांग होती है, न कि कोई विद्वान की. इसलिए विद्यार्थी पढ़ाई प्रशासक के रूप में करें. श्री मिश्रा ने सक्सेस कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को पक्का इरादा, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, समय प्रबंध की जानकारी दी. यूपीएससी एक ऐसी परीक्षा है. जिसके माध्यम से आप अपना कैरियर देश के उच्च पदों पर बना सकते हैं. जेनरल मैनेजर रिमा मिश्रा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण कर सही मार्गदर्शन में तैयारी करें. सफलता अवश्य मिलेगी. दिल्ली से आये इतिहास विषय के विशेषज्ञ मुकुल रंजन पांडेय ने यूपीएससी की तैयारी, सेलेबस सहित कई अन्य विषयों की जानकारी दी. मैथ के विशेषज्ञ शिवपूजन ने विद्यार्थियों को ट्रिक्स से मैथ बनाने की कला भी विद्यार्थियों को बताया. इस मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version