52वां स्थापना दिवस मनाया गया
हजारीबाग. भारत विकास परिषद की हजारीबाग शाखा का 52वां स्थापना दिवस जिला स्कूल हॉल में मनाया गया. इसका उदघाटन दीप जला कर किया गया. मौके पर सांस्कृ तिक कला केंद्र की शिष्या शोभा सिन्हा के निर्देशन में कई आक र्षक लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये. नृत्य प्रस्तुत करनेवालों में रानी, रिया, सोनम, सुमेक्षा, शिवानी, वर्षा, मुस्कान, […]
हजारीबाग. भारत विकास परिषद की हजारीबाग शाखा का 52वां स्थापना दिवस जिला स्कूल हॉल में मनाया गया. इसका उदघाटन दीप जला कर किया गया. मौके पर सांस्कृ तिक कला केंद्र की शिष्या शोभा सिन्हा के निर्देशन में कई आक र्षक लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये. नृत्य प्रस्तुत करनेवालों में रानी, रिया, सोनम, सुमेक्षा, शिवानी, वर्षा, मुस्कान, पल्लवी, पनाची, प्रीति, रुपाली, तान्या, आरुणी, दिव्यांजलि, महाल्या, प्रिया व बागेश सेंगर शामिल थे. मौके पर परिषद के सदस्य छट्टू महतो, नरेश गोप, डॉ जटाधर दुबे, डॉ किरण राणा, डॉ एसबी चौधरी, डॉ ताराकांत शुक्ला, डॉ आरपी सिंह, श्याम सुंदर अग्रवाल, शंकर पाठक, एनएन त्रिपाठी मौजूद थे. यह जानकारी अशोक गुप्ता ने दी.