23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है बिजली तार

13 इचाक 1 में- झूलते तार को दिखाता एक ग्रामीण.इचाक. प्रखंड के करियातपुर गांव में झूलते बिजली के तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के पास दो पोल के बीच 440 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार सड़क के किनारे से गुजरा है. यह तार पूरी तरह से लूज […]

13 इचाक 1 में- झूलते तार को दिखाता एक ग्रामीण.इचाक. प्रखंड के करियातपुर गांव में झूलते बिजली के तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के पास दो पोल के बीच 440 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार सड़क के किनारे से गुजरा है. यह तार पूरी तरह से लूज होने के कारण झूल रहा है. जमीन से झूलते तार की ऊंचाई मात्र 10 फीट ही रह गयी है. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है. करियातपुर-झुमरा मुख्य पथ होने के कारण दर्जनांे गाडि़यां हर रोज इस पथ से गुजरती है. वहीं तार से सटे कई लोगों के मकान भी है. सड़क से गुजरने वाले हर यात्री वाहन झूलते तार से बचते हुए निकलते हैं. बस व ट्रक तो आसानी से सट जाते है. लेकिन स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों के चिल्लाने व शोर गुल करने पर चालक सावधानी से गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर इसकी सूचना दे चुके है. लेकिन विभाग के अधिकारियों, अभियंता व बिजली मिस्त्री के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. झूलते तार को देख कर भी बिजली मिस्त्री अनजान बने हुए हैं. अपनी व राहगीरों की जान की रक्षा की खातिर ग्रामीणों ने लकड़ी का पतला खूटा खड़ा कर झूलते तार को उठाने का प्रयास किया है. तेज आंधी व हवा से कभी भी खूंटा गिर सकता है. इस संबंध में पूछने पर विभाग के कनीय अभियंता श्री मेहता ने कहा जल्द तार को ठीक कर लिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें