हजारीबाग डीसी प्राक्कलन समिति सभाकक्ष में तलब
विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में डीसी के अनुपस्थिति का मामला13हैज6में- विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में विधायक व अधिकारी.हजारीबाग. विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभाकक्ष रांची में छह अगस्त 2015 को हजारीबाग डीसी मुकेश कुमार को तलब किया गया है. उपरोक्त जानकारी प्राक्लन समिति के अध्यक्ष बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी. प्राक्कलन समिति […]
विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में डीसी के अनुपस्थिति का मामला13हैज6में- विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में विधायक व अधिकारी.हजारीबाग. विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभाकक्ष रांची में छह अगस्त 2015 को हजारीबाग डीसी मुकेश कुमार को तलब किया गया है. उपरोक्त जानकारी प्राक्लन समिति के अध्यक्ष बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी. प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष बिरंची नारायण, सदस्य विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद हजारीबाग परिसदन में देर शाम समिति के अध्यक्ष बिरंची नारायण ने पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा की प्राक्कलन समिति को हजारीबाग डीसी मुकेश कुमार ने गंभीरता से नहीं लिया. डीडीसी से दूरभाष पर डीसी मुकेश कुमार को बैठक में आने की सूचना भी दी गयी. लेकिन डीसी ने विधानसभा की इस संवैधानिक कमेटी को महत्व नहीं दिया. बैठक में शामिल नहीं हुए. इसकी सूचना दूरभाष से विधानसभा अध्यक्ष को भी दे दिया गया. विधायक बिरंची ने बताया कि योजनाओं की समीक्षा में जो कमियां सामने आयी है. उसे विधानसभा की रिपोर्ट में विस्तार से प्रस्तुत किया जायेगा. 14 जुलाई को हजारीबाग जिले में कई योजनाओं के स्थल का निरीक्षण किया जायेगा. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पलामू मंे 1450 पेड़ की जगह 10 पेड़ भी नहीं मिला. प्राक्कलन समिति ने इस पर एफआइआर दर्ज करने की अनुशंसा की है.