महिला से थैला से हजारांे की चोरी
बरकट्ठा. ईद की खरीदारी करने बरकट्ठा बाजार आयी महिला से हजारांे रुपये की चोरी कर ली गयी. कोनहरा कला निवासी शमीमा खातून (पति तैयब अंसारी) की बाजार में खरीदारी करने के क्रम मे थैली में रखे 9500 रुपये की चोरी एक महिला ने कर ली. उक्त महिला सोमवार की दोपहर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से […]
बरकट्ठा. ईद की खरीदारी करने बरकट्ठा बाजार आयी महिला से हजारांे रुपये की चोरी कर ली गयी. कोनहरा कला निवासी शमीमा खातून (पति तैयब अंसारी) की बाजार में खरीदारी करने के क्रम मे थैली में रखे 9500 रुपये की चोरी एक महिला ने कर ली. उक्त महिला सोमवार की दोपहर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से दस हजार रुपये की निकासी कर दुकान में खरीदारी कर रही थी. इस बीच एक औरत उसके थैले से रुपये की चोरी कर फरार हो गयी.