गुलमोहर इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह मना

14हैज14 में- केक काट कर स्थापना दिवस मनाते डीइओ.हजारीबाग. गुलमोहर इंटर कॉलेज का 10वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने कहा कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ओर आगे बढ़े ऐसी मेरी कामना है. समाज के सभी शिक्षित लोगों को चाहिए की कम से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:09 PM

14हैज14 में- केक काट कर स्थापना दिवस मनाते डीइओ.हजारीबाग. गुलमोहर इंटर कॉलेज का 10वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने कहा कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ओर आगे बढ़े ऐसी मेरी कामना है. समाज के सभी शिक्षित लोगों को चाहिए की कम से कम एक व्यक्ति जो उनके आसपास अशिक्षित हैं उन्हें शिक्षा दें और प्रेरित करें. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी छठू विजय सिंह ने कहा कि कॉलेज अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है. सचिव संजय मेहता ने कहा कि कॉलेज की स्थापना 2005 में की गयी थी. आज महाविद्यालय शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि अनुशासन व्यक्ति, समाज व राष्ट्र को महान बनाता है. कठोर अनुशासन से ही विद्यार्थी सफल हो रहे हैं. यहां के विद्यार्थी परीक्षा और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं. गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विद्या बक्शी ने कहा कि महाविद्यालय गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को भविष्य संवारने के लिए भी अवसर दे रहा है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version