पिंडारकोण में डेढ़ माह से जला पड़ा है ट्रांसफारमर
पदमा. पिछले डेढ़ माह से पिंडारकोण स्वर्णकार मुहल्ला का ट्रांसफारमर जला हुआ है. 100 केवीए का ट्रांसफारमर जलने से पिंडारकोण के विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है.वहीं व्यवसायियों का व्यवसाय ठप हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफारमर जलने की सूचना विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी वे एक […]
पदमा. पिछले डेढ़ माह से पिंडारकोण स्वर्णकार मुहल्ला का ट्रांसफारमर जला हुआ है. 100 केवीए का ट्रांसफारमर जलने से पिंडारकोण के विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है.वहीं व्यवसायियों का व्यवसाय ठप हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफारमर जलने की सूचना विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी वे एक बार भी इसकी सुध लेने नहीं आये. ग्रामीण आशीष सोनी, दीपक वर्मा, मनोज भुइयां सहित कई लोगों ने जल्द ट्रांसफारमर बदलने की मांग की है.