ईद छुट्टी की तिथि बढ़ाने की मांग

हजारीबाग. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ जिला इकाई ने ईद छुट्टी की तिथि बढ़ा कर 20 व 21 जुलाई करने की मांग की है. प्रवक्ता मो अताउल्लाह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर कहा है कि 18 व 19 जुलाई को संभव है ईद है. 17 को साप्ताहिक छुट्टी है. उस दिन शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 3:05 PM

हजारीबाग. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ जिला इकाई ने ईद छुट्टी की तिथि बढ़ा कर 20 व 21 जुलाई करने की मांग की है. प्रवक्ता मो अताउल्लाह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर कहा है कि 18 व 19 जुलाई को संभव है ईद है. 17 को साप्ताहिक छुट्टी है. उस दिन शुक्रवार पड़ता है. उन्होंने कहा कि पर्व के बाद छुट्टी होने से लाभदायक होता है. उन्होंने 15 व 16 की छुट्टियों को 20 व 21 जुलाई में समाहित करने का निवेदन किया है.

Next Article

Exit mobile version