साड़ी, धोती व लुंगी बंटी

15 हैज 61, लाभुकों के बीच धोती -साड़ी व लुंगी का वितरण करते चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो व अन्यचरही. चुरचू प्रखंड के इंदिरा पंचायत के बासाडीह सुकूल रजक जन वितरण प्रणाली दुकान में चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो व इंदिरा मुखिया सावित्री देवी द्वारा सोना-सोबरन साड़ी-धोती योजना के तहत 134 लाभुकों के बीच साड़ी, धोती व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:08 PM

15 हैज 61, लाभुकों के बीच धोती -साड़ी व लुंगी का वितरण करते चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो व अन्यचरही. चुरचू प्रखंड के इंदिरा पंचायत के बासाडीह सुकूल रजक जन वितरण प्रणाली दुकान में चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो व इंदिरा मुखिया सावित्री देवी द्वारा सोना-सोबरन साड़ी-धोती योजना के तहत 134 लाभुकों के बीच साड़ी, धोती व लुंगी का वितरण किया गया. चरही पंचायत के सरवाहा में लाटो गंझू के जन वितरण प्रणाली दुकान में भी 134 अंत्योदय व बीपीएल कार्ड धारियों के बीच साड़ी, धोती व लुंगी का वितरण किया गया. मौके पर झामुमो नेता नीलकंठ महतो, बासाडीह जनवितरण प्रणाली संचालक सुकूल रजक, उपमुखिया प्रद्युमन महतो, दशरथ महतो, विष्णु महतो, इस्माइल मियां, शिवचरण महतो, सुखदेव महतो, केसनाथ महतो, मानकी महतो, धनराज महतो, सुधीर महतो, संतोष करमाली, राजकुमार प्रसाद ,जगदेव महतो, गंगेश्वर महतो, देवनंदन महतो, किशुन महतो, लोकन गंझू, तिजू महतो, हरि महतो, उमेश्वर महतो, प्रेमनाथ महतो, शुद्ध नारायण महतो, लाजरुस सोरेन, राजू सोरेन, शिवराम सोरेन, वीरेंद्र महतो, ताहाराम महतो, जगलाल सोरेन, गोंसाई मरांडी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version