बैठक कई प्रस्ताव किये गये

बरही. बरही प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को हुई़ अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राम सहाय महतो व संचालन बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने किया़ बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर यूनिट की शीघ्र स्थापना, ब्लड बैंक की स्थापना, स्ट्रेंथ के अनुसार चिकित्साकर्मियों का पदस्थापन का सवाल उठाया गया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:08 PM

बरही. बरही प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को हुई़ अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राम सहाय महतो व संचालन बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने किया़ बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर यूनिट की शीघ्र स्थापना, ब्लड बैंक की स्थापना, स्ट्रेंथ के अनुसार चिकित्साकर्मियों का पदस्थापन का सवाल उठाया गया़ चकुराटांड़ में नवनिर्मित कालीकरण पथ में दरार पड़ने के मामले में उचित जांच कर अभियंताओं के विरुद्घ कार्रवाई की मांग की गयी है़ सड़क पीडब्ल्यूडी के जेइ महेंद्र राम की देख-रेख में हुआ था. जलापूर्ति व्यवस्था नियमित करने के लिए पीएचइडी पर दबाव बनाने की बात हुई़ बिरसा बीज अनुसंधान केंद्र गौरिया करमा से किसानों को अनुदानित मूल्य पर धान बीज उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया़ ई-डिस्ट्रिक योजना के तहत आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रहे परेशानियों पर चर्चा की गयी. प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गयी कि पंचायत समिति सदस्यों व वार्ड सदस्यों के लिए घोषित मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाये. बैठक में सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, विधायक प्रतिनिधि इकबाल रजा, पंचायत समिति सदस्य अंबिका सिंह, अर्जुन रविदास, राजकुमार रविदास, जमीरउद्दीन, मनोज यादव, रामेश्वर यादव, शबाना खातून, रीना देवी, सहोद्री देवी, लखिया देवी, दुलारी देवी जावेद इस्लाम सहित कई सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version