घटिया निर्माण का आरोप गलत
बरही. केदारुत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पंचायत भवन की गुणवत्ता पर निहित स्वार्थी लोग सवाल उठा रहे हैं़ पंचायत भवन का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार हुआ है़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है़ 22 लाख के मॉडल स्टीमेट से पंचायत भवन बना […]
बरही. केदारुत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पंचायत भवन की गुणवत्ता पर निहित स्वार्थी लोग सवाल उठा रहे हैं़ पंचायत भवन का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार हुआ है़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है़ 22 लाख के मॉडल स्टीमेट से पंचायत भवन बना है़ एक स्थल पर बलुआई मिट्टी के कारण दीवार में एक जगह दरार पड़ गयी है़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कोई भी जांच कर देख सकता है.