सरकार के निर्णय का किया गया स्वागत

हजारीबाग. जिला तैलिक समाज की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में होटल अंबुजा में बुधवार को हुई. बैठक में तेली जाति को अनुसूची दो से हटा कर अनुसूची एक में करने पर पिछड़ा वर्ग आयोग रांची व सरकार के मंत्री परिषद के निर्णय का स्वागत किया गया. इसके लिए समाज के लोग, वर्तमान विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:08 PM

हजारीबाग. जिला तैलिक समाज की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में होटल अंबुजा में बुधवार को हुई. बैठक में तेली जाति को अनुसूची दो से हटा कर अनुसूची एक में करने पर पिछड़ा वर्ग आयोग रांची व सरकार के मंत्री परिषद के निर्णय का स्वागत किया गया. इसके लिए समाज के लोग, वर्तमान विधायक निर्मला देवी का विशेष प्रयास रहा. इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को समाज के लोगों ने बधाई दी है. बैठक में पूर्व मंत्री योगेेंद्र साव, जिला महासचिव लाल किशोर साव, प्रमंडलीय अध्यक्ष मिश्री लाल साहू, डॉ विनोद, ओमप्रकाश, नंदलाल साव, प्रियंका देवी, लोकनाथ साव, सीता देवी, अजय साव, महेश साव, सुनील साव, रघुनंदन साव, काली साव, रामकुमार साव, गुंजन साव, निरंजन कुमार, श्याम किशोर प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version