विसर्जन जुलूस में समय का ख्याल रखें

सिमडेगा : सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रावण दहन 14 अक्तूबर को एवं विसर्जन जुलूस 15 अक्तूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जुलूस निकालने के समय पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. एसडीओ स्मिता टोप्पो ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 3:51 AM

सिमडेगा : सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रावण दहन 14 अक्तूबर को एवं विसर्जन जुलूस 15 अक्तूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जुलूस निकालने के समय पर विशेष रूप से चर्चा की गयी.

एसडीओ स्मिता टोप्पो ने कहा कि विसर्जन जुलूस में समय का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं भाइचारगी के साथ मनायें. एसडीपीओ मंजरूल होदा ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग मिलता रहेगा. किंतु समिति के लोग पुलिस का भी सहयोग करें.

बैठक में डीएसपी निखिलानंद दास, बीडीओ प्रतिभा कुजूर, सीओ एजाज अनवर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, प्रमुख दिव्या बरला, अमरनाथ बामलिया, दीपक पूरी, शीतल प्रसाद, शमीम फौजी, मो परवेज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version