वज्रपात में घायल, गोबर में ढेर में रख किया इलाज
पद्मा (हजारीबाग) : पद्मा के दोनयखुर्द में बुधवार को वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी. दो युवक घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों का अपने स्तर से इलाज किया. उन्हें घंटों गोबर के ढेर में डुबो कर रखा. बाद में घायल अनवर मियां व डिंगुर महतो की पत्नी को इलाज के लिए हजारीबाग […]
पद्मा (हजारीबाग) : पद्मा के दोनयखुर्द में बुधवार को वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी. दो युवक घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों का अपने स्तर से इलाज किया. उन्हें घंटों गोबर के ढेर में डुबो कर रखा.
बाद में घायल अनवर मियां व डिंगुर महतो की पत्नी को इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. ये लोग बकरी चराने बनहाटांड़ गये थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. मुश्ताक अंसारी (17) और इसलाम अंसारी (15) की मौके पर ही मौत हो गयी. 10 बकरियां भी मर गयी.