ससुराल के दरवाजे पर धरना देगी युवती
कई माह पूर्व युवक के साथ प्रेम विवाह करने का दावा हजारीबाग : हुरहुरू मुहल्ला स्थित पति के घर जाने के लिए एक युवती ससुराल के दरवाजे पर धरना देगी. इस संबंध में युवती ने सदर एसडीओ अनुज कुमार को आवेदन दिया है. इसके अनुसार युवती ससुराल के दरवाजे पर 24 जुलाई को धरना देगी. […]
कई माह पूर्व युवक के साथ प्रेम विवाह करने का दावा
हजारीबाग : हुरहुरू मुहल्ला स्थित पति के घर जाने के लिए एक युवती ससुराल के दरवाजे पर धरना देगी. इस संबंध में युवती ने सदर एसडीओ अनुज कुमार को आवेदन दिया है. इसके अनुसार युवती ससुराल के दरवाजे पर 24 जुलाई को धरना देगी.
क्या है मामला : आवेदन के अनुसार कटकमदाग थाना क्षेत्र के तिलैया गांव की एक युवती ने हुरहुरू मुहल्ला के एक युवक के साथ कई माह पूर्व प्रेम विवाह करने का दावा किया है. विवाह के बाद ससुराल वालों ने युवती को घर में घुसने नहीं दिया. युवती का कथित पति उसे अपने घर नहीं ले गया. युवती ने 22 जुलाई को सदर एसडीओ को आवेदन दिया.
इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से युवती ने बड़ी बाजार टीओपी और मुफस्सिल थाना को भी आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वह ससुराल के दरवाजे पर 24 जुलाई को धरना देगी. युवती को संदेह है कि धरना पर बैठने पर ससुराल वाले उसके जान-माल को क्षति पहुंच सकते हैं. इधर एसडीओ ने बड़ा बाजार टीओपी पुलिस को आदेश दिया है कि युवती के धरना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहें.