वज्रपात से दो की मौत
जमुआ और सरिया प्रखंड की घटनाएं जमुआ/हजारीबाग रोड. वज्रपात से शुक्रवार को एक बच्च और बच्ची की मौत हो गयी. घटनाएं जमुआ और सरिया प्रखंड में घटीं. जमुआ के दुम्मा सखेबाद निवासी गिरजा वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री पुना कुमारी वज्रपात की चपेट में आ गयी. वह अपने नाना कोदंबरी निवासी टेको महतो के यहां […]
जमुआ और सरिया प्रखंड की घटनाएं
जमुआ/हजारीबाग रोड. वज्रपात से शुक्रवार को एक बच्च और बच्ची की मौत हो गयी. घटनाएं जमुआ और सरिया प्रखंड में घटीं. जमुआ के दुम्मा सखेबाद निवासी गिरजा वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री पुना कुमारी वज्रपात की चपेट में आ गयी. वह अपने नाना कोदंबरी निवासी टेको महतो के यहां आयी थी. शुक्रवार की शाम खेत से लौट रही थी, इसी दौरान वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी.
वहीं सरिया प्रखंड क्षेत्र के अझुयाटांड़ में ठनका की चपेट में आकर राजू रविदास के पुत्र सूरज (10) की मौत हो गयी. सूरज दिन के तीन बजे घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पाकर सरिया के पूर्व मुखिया भुनेश्वर मेहता पहुंचे तथा परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मामले की सूचना सरिया पुलिस को दे दी गयी है़ बता दें कि सूरज प्राथमिक विद्यालय अझुयाटांड के दूसरी कक्षा में पढ़ता था.