कस्तूरबा विद्यालय की दर्जनों छात्राएं बीमार
बड़कागांव : प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिका समेत दर्जनों छात्राएं बीमार हैं. वार्डेन संघमित्र कुमारी भी पेट दर्द से परेशान हैं. छात्राएं सर्दी, जुकाम, चक्कर आना, बुखार आदि से पीड़ित हैं. वार्डेन संघमित्र कुमारी ने बताया कि यहां प्रत्येक सप्ताह महिला चिकित्सक को आने का प्रावधान है. इस बाबत चिकित्सा प्रभारी […]
बड़कागांव : प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिका समेत दर्जनों छात्राएं बीमार हैं. वार्डेन संघमित्र कुमारी भी पेट दर्द से परेशान हैं. छात्राएं सर्दी, जुकाम, चक्कर आना, बुखार आदि से पीड़ित हैं. वार्डेन संघमित्र कुमारी ने बताया कि यहां प्रत्येक सप्ताह महिला चिकित्सक को आने का प्रावधान है.
इस बाबत चिकित्सा प्रभारी डॉ आरसी प्रसाद ने महिला चिकित्सक को कस्तूरबा विद्यालय जाने का निर्देश दिया. बीमार छात्राएं: दीपशिखा, नीलू, पूजा, रजनी, गुलफ्सा, विनीता, फुल, पूनम, प्रीति, श्रेया, संगीता, ममता, कांतिवर्ति, सदनी, सीमा, उर्मिला, प्यारी, झिलमिल शामिल है. चौकीदार को फटकार: वार्डेन संघमित्र कुमारी ने बताया कि यहां दो चौकीदारों को तैनात रहने का प्रावधान है. लेकिन फिलहाल चौकीदार नहीं आ रहे हैं. थाना प्रभारी ने चौकीदार को काम पर नहीं जाने पर फटकार लगायी.