चार केन बम और 75 पीस डेटोनेटर बरामद

इचाक : थाना क्षेत्र के रूद गांव से पुलिस ने बुधवार की रात चार केन बम और 75 पीस डेटोनेटर बरामद किया है. केन बम बरामदगी की यह पहली घटना है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. सीआरपीएफ-22 बटालियन हजारीबाग के मेजर डीके पासवान और इंस्पेक्टर अमरेंदर सिंह ने बताया कि रूद शिव मंदिर के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 7:00 AM
इचाक : थाना क्षेत्र के रूद गांव से पुलिस ने बुधवार की रात चार केन बम और 75 पीस डेटोनेटर बरामद किया है. केन बम बरामदगी की यह पहली घटना है. इससे ग्रामीणों में दहशत है.
सीआरपीएफ-22 बटालियन हजारीबाग के मेजर डीके पासवान और इंस्पेक्टर अमरेंदर सिंह ने बताया कि रूद शिव मंदिर के पीछे मिट्टी के ढेर पर एक काला बैग रखा हुआ था. बैग को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीआरपीएफ को दी. बैग को सीआरपीएफ की टीम बरामद कर हजारीबाग ले आयी. जहां देर रात बम को डिफ्यूज कर दिया गया.
वहीं स्थानीय पुलिस व गांव के सुरेश साव ने कहना है कि टेलर दुकान में दो युवक कपड़े की नापी देने आये थे. एक युवक बैग लटकाये हुआ था, जबकि दूसरे ने नापी दी. टेलर द्वारा नाम-पता पूछने पर अपना नाम सूरज मेहता पिता आलोक महतो गांव डुमरौन बताया. इसके बाद बैग रख कर दोनों बुध बाजार इचाक मोड़ चले गये. वे लोग बैग लेने के लिए नहीं लौटे.
किसी अनहोनी का संदेह जताते हुए सुरेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कि संयुक्त टीम ने बम को बरामद किया है. पुलिस मामले को हजारीबाग और विष्णुगढ़ से गिरफ्तार उग्रवादियों से जोड़ कर देख रही है. पुलिस का दावा है कि कसियाटांड़ जंगल में 29 जुलाई को हुई गोलीबारी में केन बम का प्रयोग किया जाना था.

Next Article

Exit mobile version