बरही थाना के मुंशी घूस लेते गिरफ्तार
बरही (हजारीबाग) : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार काे बरही थाना के मुंशी बासुदेव महतो को एक हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. वह पासपाेर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. निगरानी विभाग के डीएसपी प्राण रंजन के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. गिरफ्तारी के बाद बासुदेव महतो को निगरानी की […]
बरही (हजारीबाग) : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार काे बरही थाना के मुंशी बासुदेव महतो को एक हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. वह पासपाेर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. निगरानी विभाग के डीएसपी प्राण रंजन के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. गिरफ्तारी के बाद बासुदेव महतो को निगरानी की टीम अपने साथ रांची ले गयी.
मेराज अंसारी ने शिकायत की थी
जानकारी के अनुसार, कोनरा गांव के मेराज अंसारी ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था़ उनका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए बरही थाना भेज दिया गया था. वेरिफिकेशन के एवज में थाना के मुंशी एक हजार रुपये मांग रहे थे.
मेराज अंसारी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. तय योजना के अनुसार मंगलवार को मेराज अंसारी ने थाना के मुंशी काे जैसे एक हजार रुपये थमाया, सादे लिवास में मौजूद निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया़ निगरानी विभाग की टीम ने नोट में पहले से ही केमिकल लगा रखा था़