Advertisement
भावनाओं पर कुठाराघात हुआ है
हजारीबाग : राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के विरोध में हजारीबाग जैन धर्मावलंबियों ने सोमवार को बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर से मौन रैली निकाली. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. धर्म बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने डीसी मुकेश कुमार से मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व […]
हजारीबाग : राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के विरोध में हजारीबाग जैन धर्मावलंबियों ने सोमवार को बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर से मौन रैली निकाली. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. धर्म बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने डीसी मुकेश कुमार से मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.
डीसी ने जैन धर्मावलंबियों को आश्वस्त किया कि उनकी धार्मिक भावनाओं से संबंधित ज्ञापन उन्हें प्राप्त हुआ है उसे उचित माध्यम से सरकार तक पहुंचा दिया जायेगा. रैली में शामिल महिला, पुरुष एवं बच्चों के हाथों में तख्तियां थी. जिस पर लिखा था- जैन धर्म की मूल भावनाओं के साथ कुठाराघात किया गया है. इस काले न्याय के विरोध में संपूर्ण भारत में सोमवार को धर्म बचाओ आंदोलन के माध्यम से मौन रैली निकाली गयी. रैली में महिलाएं केसरिया वस्त्र, पुरुष श्वेत वस्त्र, हाथों में सल्लेखना, संथारा के बचाव में हजारों की संख्या में पोस्टर, बैनर, तख्तियां लेकर चल रहे थे.
सोमवार को व्यवसाय, प्रतिष्ठान बंद कर रैली में शामिल हुए. जैन समाज की सभी संस्थाओं ने अपना योगदान दिया. शिष्टमंडल में जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, महामंत्री भागचंद लुहाडि़या,राजकुमार अजमेरा, भागचंद जैन, प्रताप छावड़ा, धन कुमार जैन, स्वरूपचंद जैन, ज्ञानचंद जैन, मंसुख लाल जैन, जेपी जैन, निर्मल कुमार गंगवाल, नागेंद्र जैन, राजकुमार जैन टोंग्या, संयोजक सुबोध सेठी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement