हजारीबाग में बडकागांव से कांग्रेस विधायक निर्मला देवी गिरफ्तार
रांची: हजारीबाग में बडकागांव विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को आज यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उन पर हजारीबाग में एनटीपीसी के एक निर्माण स्थल पर हिंसक घटनाओं में शामिल होने का आरोप था. हजारीबाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि निर्मला देवी को हजारीबाग की एक अदालत के […]
रांची: हजारीबाग में बडकागांव विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को आज यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उन पर हजारीबाग में एनटीपीसी के एक निर्माण स्थल पर हिंसक घटनाओं में शामिल होने का आरोप था.
हजारीबाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि निर्मला देवी को हजारीबाग की एक अदालत के गैरजमानती वारंट के आधार पर आज रांची से गिरफ्तार किया गया.हजारीबाग की एक अदालत ने धारा 144 लागू होने के बावजूद एनटीपीसी के निर्माणस्थल पर हिंसक घटनाओं में शामिल होने के आरोप में निर्मला देवी और उनके पति पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. योगेन्द्र साव की इस मामले में दाखिल जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था.
निर्मला देवी ने इस मामले को कल यहां विधानसभा में भी उठाया था और उनके खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी को रद्द किये जाने की मांग की थी.
इससे पूर्व उनके पति को एक नक्सली संगठन खडा करने के आरोप में तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार से हटा दिया गया था और बाद में उनकी गिरफ्तारी एक ठिकाने से पुलिस ने की थी.