आर्थिक संकट में हैं कल्याण विभाग के 2211 कर्मी
हजारीबाग. वेतन नहीं मिलने के विरोध में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बुधवार को सीएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि परिवार कल्याण विभाग के 2211 कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या आ गयी है. कर्मी के परिजन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. जिला मंत्री इंद्रदेव महतो ने […]
हजारीबाग. वेतन नहीं मिलने के विरोध में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बुधवार को सीएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि परिवार कल्याण विभाग के 2211 कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या आ गयी है. कर्मी के परिजन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
जिला मंत्री इंद्रदेव महतो ने प्रधान सचिव, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग को कर्मियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल लगातार कर्मियों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा. फिर भी कर्मियों के प्रति कोई विकल्प नहीं निकल पा रहा है. वेतन नहीं मिलने से सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं. संघ ने कहा कि जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. धरना में मनोहर सिंह, रामविलास सिंह, मुनेश्वर प्रसाद, धनंजय कुमार, अनुज प्रताप, श्रीकांत प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, आशीष कुमार वर्मा, प्रमोद दास, रामेश्वर राम, शंभु प्रसाद, जुली कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलकांत विश्वकर्मा, अशोक कुमार, संजय कुमार, मो शकील उपस्थित थे.