सामान के साथ दो गिरफ्तार

सफलता. डकैती के छह घंटे के अंदर मामले का हुआ खुलासा बरकट्ठा : गैडा गांव में हुई डकैती के महज छह घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से डकैती की गयी जेवरात व नगद रुपये को बरामद कर लिया है. दो सितंबर की रात ग्राम गैडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 7:56 AM
सफलता. डकैती के छह घंटे के अंदर मामले का हुआ खुलासा
बरकट्ठा : गैडा गांव में हुई डकैती के महज छह घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से डकैती की गयी जेवरात व नगद रुपये को बरामद कर लिया है. दो सितंबर की रात ग्राम गैडा निवासी उमाकांत पांडेय के मकान में हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने डाका डाला था.
अपराधी मकान के पीछे की दीवार फांद कर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर रात 12 से 2 बजे तक घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी आयुष कुमार नामक एक वर्ष के बच्चे की गर्दन में चाकू रखकर घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. अपराधी घर में रखे लगभग तीन लाख रुपये के सोने चांदी की जेवरात, एक मोबाइल फोन तथा 25 हजार रुपये नगदी लूट कर फरार हो गये. घरवालों ने इसकी सूचना तत्काल बरकट्ठा पुलिस को दी. घर की महिलाओं ने थाना प्रभारी मनोज कुमार को बताया कि डकैती में शामिल एक व्यक्ति चादर की फेरी करनेवाला है.
बुधवार को वह अपने एक साथी के साथ मेरे घर पर चादर बेचने आया था. पुलिस ने बरकट्ठा में वर्षों से से किराये के मकान में रह रहे फेरी वाले के घर पर छापा मारा. पुलिस को उसके घर से डकैती के जेवरात, पांच हजार नगदी, दो तेज धार चाकू व ताला खोलने के उपस्करण बरामद किया.
पुलिस ने मौके पर मो आरिफ (पिता अब्दुल रजाक) ग्राम बोइची थाना पांडुआ जिला हुबली तथा राजू मिस्त्री (पिता कार्तिक मिस्त्री) ग्राम दक्षिण कर्बला थाना महेशतल्ला जिला उत्तर 24 परगना बंगाल निवासी को गिरफ्तार किया. जबकि फेरीकरने वाला व्यक्ति भागने में सफल हो गया. पुलिस पकड़े गये अपराधियो से पूछताछ कर रही है.
जल्द पकड़े जायेंगे अन्य अपराधी: एसपी
हजारीबाग एसपी अखिलेश झा ने गुरुवार को बरही थाना में प्रेस वार्ता की़ उन्होंने बताया कि पुलिस ने डकैती के एक मामले में 12 घंटे के अंदर अभियुक्त को पकड़ने में सफलता पायी. साथ ही डकैती किये गये सोने चांदी के जेवर का 90 प्रतिशत बरामद कर लिया. अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version