बच्ची के शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम किया
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुटपा गांव में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया.बच्ची को 12 सितंबर को दफनाया गया था. क्या है मामला- हुटपा गांव निवासी उपेंद्र पुुरी की तीन वर्षीय पुत्री सीनाक्षी की मौत कुएं में डूबने से 11 सितंबर […]
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुटपा गांव में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया.बच्ची को 12 सितंबर को दफनाया गया था.
क्या है मामला- हुटपा गांव निवासी उपेंद्र पुुरी की तीन वर्षीय पुत्री सीनाक्षी की मौत कुएं में डूबने से 11 सितंबर को हुई थी.पुलिस घटना स्थल पर जाकर बच्ची के कुएं में डूबने व उसकी मौत होने की पड़ताल की थी.
पुलिस ने मृतका के पिता ने निवेदन किया था कि उसकी बेटी को दफनाने का इजाजत दी जाये. मृतका के पिता उपेंद्र पुरी ने 14 सितंबर को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जिसमें अनिल पुरी के दस वर्षीय पुत्र, प्रदीप पुरी ,ललन पुरी, नारायण पुरी ,ओमिया देवी, गुनू देवी, उषा देवी एवं चुनिया देवी पर सीनाक्षी को कुआं में ढकेलने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकाला.उसका पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है.अब तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि उपेंद्र पुरी और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश है.दोनों पक्ष के बीच जमीनी विवाद भी है.