11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी हमारी राजभाषा है : अमित

हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय साकेतपुरी में हिंदी दिवस मनाया गया. बीओआइ अंचल के सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम अनामिका कुमारी, द्वितीय अमित कुमार, तृतीय तरुण चक्रवर्ती, प्रोत्साहन पुरस्कार तरसेम लाल, विपीन कुमार गुप्ता, रामकृष्ण महापात्र (सभी आंचलिक कार्यालय) तथा करियातपुर शाखा के अशोक कुमार को मिला. प्रधान […]

हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय साकेतपुरी में हिंदी दिवस मनाया गया. बीओआइ अंचल के सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम अनामिका कुमारी, द्वितीय अमित कुमार, तृतीय तरुण चक्रवर्ती, प्रोत्साहन पुरस्कार तरसेम लाल,
विपीन कुमार गुप्ता, रामकृष्ण महापात्र (सभी आंचलिक कार्यालय) तथा करियातपुर शाखा के अशोक कुमार को मिला. प्रधान कार्यालय में ऑन लाइन अखिल भारतीय राजभाषा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई. इसमें रामकृष्ण महापात्र, तरसेम लाल, प्रीति वर्मा को प्रथम, द्वितीय अनामिका कुमारी, तृतीय अखिलेश चंद्र तथा अमित कुमार सिन्हा को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला.
स्टाफ सदस्यों के लिए समाचार वाचन प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम सुरीन कुमार दिगंत, द्वितीय ममता कुमारी, तृतीय पूर्णिमा कुमारी, विपिन कुमार गुप्ता, प्रोत्साहन पुरस्कार बालेश्वर रजक को मिला. आशु भाषण प्रतियोगिता में भी कई को पुरस्कार मिला. सभी विजेताओं को आंचलिक प्रबंधक अमित रॉय एवं उप आंचलिक प्रबंधक जेएन सिंह व शिवनाथ नंदी ने नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया. आंचलिक प्रबंधक अमित रॉय ने सभी स्टाफ सदस्यों को अधिकाधिक कार्य हिंदी में किये जाने का संकल्प दिलाया.
उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है. इसके प्रयोग करने पर हमें गर्व होना चाहिए. हिंदी भाषा के प्रयोग से ही हम बैंक के कारोबार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं.हिंदी विश्व की भाषा बनने की ओर अग्रसर है. एलडीएम एनके सिंह ने कहा कि हिंदी को दिल से अपनाने की जरूरत है. हिंदी भाषा सभी व्यक्ति को आपस में जोड़ने का काम करता है. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार झा ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel