कृषि प्रसार गतिविधियों को गति दें
हजारीबाग : भारत सरकार के एडिशनल कमिश्नर डॉ केपी वासनिक दो दिवसीय दौरे पर हजारीबाग आये हुए हैं. उन्होंने जिले के कई प्रखंडों का भ्रमण किया और कृषि विभाग की केंद्र प्रायोजित योजनाओं का निरीक्षण किया. कृषक पाठशाला में श्री विधि से 2.5 एकड़ एकड़ भूमि में लगाये गये धान को देखे और खेती संबंधी […]
हजारीबाग : भारत सरकार के एडिशनल कमिश्नर डॉ केपी वासनिक दो दिवसीय दौरे पर हजारीबाग आये हुए हैं. उन्होंने जिले के कई प्रखंडों का भ्रमण किया और कृषि विभाग की केंद्र प्रायोजित योजनाओं का निरीक्षण किया. कृषक पाठशाला में श्री विधि से 2.5 एकड़ एकड़ भूमि में लगाये गये धान को देखे और खेती संबंधी जानकारी प्राप्त की. किसानों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगले वर्ष इस गांव के सभी किसान श्री विधि तकनीक से खेती लगायेंगे.
सदर प्रखंड के अमनारी गांव में आत्मा एवं पशुपालन विभाग की ओर से मुर्गी पालन में अच्छे कार्य कर रहे महिला समूहों की सराहना की. उन्होंने परियोजना निदेशक आत्मा को निर्देश दिया कि पशुपालन विभाग के साथ मिल कर महिलाओं को अधिक आमदनी के लिए स्थानीय स्तर पर मुर्गी दाना निर्माण के लिए आवश्यक संरचना निर्माण की दिशा में कार्य करे. उत्पादों को सही बाजार एवं मूल्य मिले इसके लिए भी कई सुझाव दिये.
आत्मा में समीक्षात्मक बैठक के दौरान डॉ वासनिक ने कृषि प्रसार गतिविधियों को गति देने के लिए कृषक समूहों को मजबूत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि तक सीमित न रह कर कृषि के सर्वांगीण विकास के लिए योजना बना कर कार्य करने की सलाह दी. डॉ वासनिक ने डीसी मुकेश कुमार से मिल कर आत्मा एवं अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा डॉ वासनिक कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर में प्रखंड स्तरीय कृषि उपकरण बैंक का निरीक्षण किया. कृषि विज्ञान केंद्र हजारीबाग का भ्रमण कर आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अभिशरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की. मौके पर पीएम एक्का, संतोष कुमार, सुरेंद्र सिंह, राकेश कनौजिया, बीबी नायक, अनुरंजन, रंजीत कुमार मंडल, विनय कुमार सिन्हा, रामकृष्ण शर्मा, पुष्पा कुमारी उपस्थित थे.