profilePicture

हजारीबाग में पेट्रोल पंप कर्मी से 3.15 लाख छीने

हजारीबाग : नवाबगंज रोड स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप के एकाउंटेंट बसंत साव से सोमवार को तीन लाख 15 हजार रुपये की छिनतई हो गयी. बसंत साव पंप के सेल का रुपया इंद्रपुरी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी क्रम में बाइक से दो युवक पहुंचे और रुपये से भरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 7:52 AM

हजारीबाग : नवाबगंज रोड स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप के एकाउंटेंट बसंत साव से सोमवार को तीन लाख 15 हजार रुपये की छिनतई हो गयी. बसंत साव पंप के सेल का रुपया इंद्रपुरी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी क्रम में बाइक से दो युवक पहुंचे और रुपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बसंत पैदल ही बैंक जा रहा था. थैला में हजार और पांच सौ के नोट थे.

उसने छिनतई की जानकारी अपने मालिक अनुपम अग्रवाल को दी. एकाउंटेंट और पेट्रोल पंप के मालिक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सदर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस छिनतई करनेवालों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version