विष्णुगढ़ (हजारीबाग). विष्णुगढ़ अखाड़ा चौक स्थित राजा गारमेंट नामक कपड़ा दुकान में साेमवार की रात शटर का ताला तोड़ कर आठ लाख रुपये मूल्य के कपड़े व 50 रुपये नकद की चाेरी कर ली गयी.
सचूना पाकर विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दुकान विष्णुगढ़ बनासो पथ पर पक्की सड़क के बगल में बस स्टैंड के पास है. चोरों ने आसपास के घरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी. इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है.