नियमित होगी जलापूर्ति

हजारीबाग : हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना के तहत सुबह छह बजे से आठ बजे और शाम में पांच बजे से सात बजे तक पेयजल आपूर्ति होगी. शहर के छह पानी टंकी, छठ तालाब जलमिनार, पुराना बस स्टैंड जलमिनार, पीटीसी मैदान जलमिनार, बिहारी गर्ल्स स्कूल जलमिनार, खिरगांव जलमिनार और संत कोलंबा कॉलेज जलमिनार से सप्लाई का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:16 AM
हजारीबाग : हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना के तहत सुबह छह बजे से आठ बजे और शाम में पांच बजे से सात बजे तक पेयजल आपूर्ति होगी. शहर के छह पानी टंकी, छठ तालाब जलमिनार, पुराना बस स्टैंड जलमिनार, पीटीसी मैदान जलमिनार, बिहारी गर्ल्स स्कूल जलमिनार, खिरगांव जलमिनार और संत कोलंबा कॉलेज जलमिनार से सप्लाई का पानी सभी कनेक्शन वाले घरों तक पर्याप्त मात्रा में पहुंचेगी.
पेयजल स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल कार्यपालक अभियंता चंद्रनाथ दास और सिविल अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद ने सदर विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया है. गुरुवार देर शाम विधायक मनीष जायसवाल के पहल पर पेयजल विभाग और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों की बैठक हुई.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बीके सिंह बैठक में मौजूद थे़ विधायक के कार्यालय में हुए इस संयुक्त बैठक में हजारीबाग शहर में पेयजल सप्लाई की परेशानी कैसे दूर होगी, किस स्तर पर क्या-क्या पहल की जरूरत है. पेयजल विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आमने-सामने बैठा कर विधायक ने समाधान ढूंढा. घंटों चले मैराथन बैठक में कई मुद्दे सामने आये. इन मुद्दों के समाधान का निर्णय हुआ.
पेयजल विभाग : शहर में पेयजल सप्लाई सुबह-शाम दो-दो घंटा मिलने में परेशानी पर पेयजल विभाग के अधिकारियों ने विधायक को पांच कारण बताये.
– छड़वा डैम के दो पंप हाउस से छह टाॅवर में पर्याप्त पानी देने के लिए प्रतिदिन 24 घंटे में से 14 घंटे बिजली उपलब्ध हो. सुबह व शाम टाॅवर भरने के लिए बिजली की आवश्यकता है.
– सुबह में छह बजे से आठ बजे तक जब सभी टावर से पानी की सप्लाई घरों तक हो रहा हो, उस समय छड़वा पंप हाउस से पानी टाॅवर में गिरता रहे. ताकि टाॅवर में पर्याप्त पानी से सप्लाई का प्रेशर बना रहे और सभी घरों तक पानी पहुंचे.
– सभी टावर में कितना पानी है इसके लिए इंडिकेटर लगाया जाये.
– सभी टावर की एक बार सफाई की जाये व मरम्मत का कार्य हो़
– पंप हाउस व टावर में लगे उपकरण की मरम्मत व नये उपकरण भी लगाये जाये.
– छड़वा डैम सब स्टेशन में बिजली की समस्या की जानकारी बिजली विभाग को उपलब्ध कराने के बाद तत्काल बिजली कर्मी आकर कार्य करें.
– शहर में पेयजल सप्लाई पाइप का लिकेज दूर किया जाये.
बिजली विभाग : विधायक मनीष जायसवाल के साथ बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिंदूर से 11 हजार तार से छड़वा सब स्टेशन में बिजली पहुंचायी जा रही है. 14 घंटे से अधिक बिजली वहां हर हाल में उपलब्ध रहेगा. सब स्टेशन व ट्रांसफारमर में खराबी आने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्य हो इसके लिए विभाग के अधिकारी व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शहर में हर घर में पानी पहुंचे. यह प्राथमिकता है. सुबह और शाम दो घंटे पानी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए जो भी सहयोग करना होगा वह करूंगा. अधिकारियों से कहा कि छड़वा में पर्याप्त पानी है.
पंप हाउस से जलमिनार तक पानी पहुंचाने में जो अधिकारी और कर्मी कोताही बरतेंगे उस पर सरकार से कार्रवाई कराऊंगा. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग और पेयजल विभाग के अधिकारियों के बीच संतुलन बना रहे इसके लिए भी दोनों विभाग के अधिकारी बैठक करते रहें. अन्य मुद्दों पर तत्काल समाधान कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version