182 टन कचरा निकला

हजारीबाग. हजारीबाग शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए आयोजित ऑपरेशन बदलाव के तहत तीन दिन में शहर से 91 ट्रैक्टर (182 टन) कचरा निकाला गया. डीसी द्वारा गठित आठ टीमों ने विभिन्न वार्डों में घूम कर शहर में गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करनेवाले 86 लोगों से 44,800 रुपये का ऑन द स्पॉट आर्थिक जुर्माना वसूला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:21 AM
हजारीबाग. हजारीबाग शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए आयोजित ऑपरेशन बदलाव के तहत तीन दिन में शहर से 91 ट्रैक्टर (182 टन) कचरा निकाला गया.
डीसी द्वारा गठित आठ टीमों ने विभिन्न वार्डों में घूम कर शहर में गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करनेवाले 86 लोगों से 44,800 रुपये का ऑन द स्पॉट आर्थिक जुर्माना वसूला.
नगर परिषद के नियमों को नहीं मानने वाले 34 लोगों पर 133 की धारा पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी. साथ ही स्थायी रूप से अतिक्रमण करनेवाले सात लोगों पर नोटिस जारी किया गया. नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में 127 जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. ऑपरेशन बदलाव में शहर के 66 नालियों की सफाई की गयी.
ऑपरेशन बदलाव के तीसरे दिन बुधवार गंदगी फैलानेवाले लोगों से 18, 900 रुपये का आर्थिक जुर्माना वसूला गया.
वहीं 90 कर्मियों द्वारा 28 ट्रैक्टर कूड़ा कचरा की सफाई की गयी. 31 नालियों की सफाई हुई. दो लोगों पर अतिक्रमण का नोटिस जारी किया गया. सात लोगों पर 133 की धारा पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी. 37 ठेला, खेमचा व दुकानदारों से आर्थिक जुर्माना वसूला गया.
ऑपरेशन बदलाव के तहत डीसी मुकेश कुमार द्वारा आठ टीम गठित की गयी. इसमें आठ वरीय पदाधिकारियों व 16 सहायक पदाधिकारियों को शामिल किया गया. सभी टीमों को शहर को स्वच्छ बनाने के 32 वार्डों को अलग-अलग बांट कर जिम्मेवारी दी है. इस कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, वार्ड तसीलदार, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी समेत कई लोग शामिल हुए.
क्या है 133 की धारा
इस धारा के तहत नगर परिषद द्वारा कार्रवाई के लिए की गयी व्यक्तियों का मामला एसडीओ कोर्ट में चलेगा.
इन व्यक्तियों पर सड़क पर गंदगी फैलाने, रास्ता अवरुद्ध करने व अतिक्रमण करने व स्वास्थ्य पर कुप्रभाव फैलाने जैसे मामले होंगे. नप के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि चिह्नित व्यक्तियों पर एसडीओ कोर्ट में केस चलने के बाद जुर्माना व सजा का भी प्रावधान होगा.

Next Article

Exit mobile version