कोडरमा-हजारीबाग ट्रेन के समय में बदलाव
नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो गयी है बरही : कोडरमा-हजारीबाग अप-डाउन ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय बदल गया है़ 73371 अप ट्रेन सुबह छह बजे कोडरमा से खुलेगी और 6.39 पर बरही स्टेशन पहुंचेगी तथा 6.41 में खुल जायेगी़ यह ट्रेन सुबह 8़ 25 बजे हजारीबाग स्टेशन पहुंचेगी़ 73372 डाउन […]
नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो गयी है
बरही : कोडरमा-हजारीबाग अप-डाउन ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय बदल गया है़ 73371 अप ट्रेन सुबह छह बजे कोडरमा से खुलेगी और 6.39 पर बरही स्टेशन पहुंचेगी तथा 6.41 में खुल जायेगी़ यह ट्रेन सुबह 8़ 25 बजे हजारीबाग स्टेशन पहुंचेगी़ 73372 डाउन ट्रेन जो हजारीबाग स्टेशन से सुबह 9़ 30 पर खुलेगी. 10.55 पर बरही स्टेशन पहुंचेगी व 10.57 पर प्रस्थान करेगी. 11़ 50 पर कोडरमा पहुंचेगी़
पुन: 73371 अप ट्रेन दिन के 12.50 पर कोडरमा स्टेशन से खुलेगी. जो 1़ 28 बजे बरही स्टेशन पहुंचेगी़ बरही स्टेशन से खुलने का समय 1.30 बजे है. यह गाड़ी 3.05 बजे हजारीबाग पहुंचेगी़ पुन: हजारीबाग से 4.00 बजे शाम को खुल कर 5.26 बजे बरही पहुंचेगी. 5.28 पर बरही से खुल जायेगी. कोडरमा स्टेशन से 6.15 बजे पहुंच जायेगी़ नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो गयी है.