हाइवा व ट्रक की टक्कर में दो घायल
हाइवा व ट्रक की टक्कर में दो घायल हंटरगंज. गया-चतरा मुख्य मार्ग पर डुमरी गांव के समीप हाइवा व ट्रक में टक्कर हो गयी़ हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया़ घायलों में दंतार के संजय मिश्रा व मदारपुर […]
हाइवा व ट्रक की टक्कर में दो घायल हंटरगंज. गया-चतरा मुख्य मार्ग पर डुमरी गांव के समीप हाइवा व ट्रक में टक्कर हो गयी़ हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया़ घायलों में दंतार के संजय मिश्रा व मदारपुर गया के श्रवण कुमार है़ं साइड लेने के क्रम में दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी़