तीन माह से चिकत्सिक व कर्मचारियों को वेतन नहीं
तीन माह से चिकित्सक व कर्मचारियों को वेतन नहीं चतरा़ सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस से अविलंब वेतन का भुगतान कराने की मांग की़ तीन माह से चिकित्सक व कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है़ दशहरा को देखते हुए वेतन का भुगतान कराने की बात कही़ आवेदन की प्रतिलिपि […]
तीन माह से चिकित्सक व कर्मचारियों को वेतन नहीं चतरा़ सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस से अविलंब वेतन का भुगतान कराने की मांग की़ तीन माह से चिकित्सक व कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है़ दशहरा को देखते हुए वेतन का भुगतान कराने की बात कही़ आवेदन की प्रतिलिपि डीसी, आरडीडी व झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को भेजी गयी है़ इस संबध में सीएस डॉ एसपी सिंह ने कहा कि आवंटन नहीं होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो रहा है़ आवंटन को लेकर स्वास्थ्य सचिव को पत्र भेजा गया है़