माउंट लिटेरा के बच्चों ने शैक्षणकि भ्रमण किया
माउंट लिटेरा के बच्चों ने शैक्षणकि भ्रमण किया हजारीबाग. सिलवार स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के कक्षा केजी से पंचम तक बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया. बच्चे सीतागढ़ के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गये. वहां बच्चों ने कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष, आम्र उद्यान,धान की सफल एवं जल संरक्षण विधि का अवलोकन किया. बच्चों ने माता मरियम की […]
माउंट लिटेरा के बच्चों ने शैक्षणकि भ्रमण किया हजारीबाग. सिलवार स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के कक्षा केजी से पंचम तक बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया. बच्चे सीतागढ़ के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गये. वहां बच्चों ने कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष, आम्र उद्यान,धान की सफल एवं जल संरक्षण विधि का अवलोकन किया. बच्चों ने माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष शांति एवं प्रेम की प्रार्थना की. निदेशिका विनीता अंकुर ने यह जानकारी दी.