लीड ़ 200 ट्रैक्टर कचरा हटाया गया
लीड ़ 200 ट्रैक्टर कचरा हटाया गया बरही में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान बरही. संपूर्ण बरही विकास संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष कपिल प्रसाद केसरी ने बताया कि पिछलों कुछ दिनों से चल रहे स्वच्छता अभियान में बरही चौक बाजार से लगभग 200 ट्रैक्टर कचरा उठा कर फेंका गया़ तीन, चार, पांच, 29 […]
लीड ़ 200 ट्रैक्टर कचरा हटाया गया बरही में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान बरही. संपूर्ण बरही विकास संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष कपिल प्रसाद केसरी ने बताया कि पिछलों कुछ दिनों से चल रहे स्वच्छता अभियान में बरही चौक बाजार से लगभग 200 ट्रैक्टर कचरा उठा कर फेंका गया़ तीन, चार, पांच, 29 व 30 सितंबर तथा एक और दो अक्तूबर को स्वच्छता अभियान चला था़ बरही चौक बाजार पहले से काफी स्वच्छ और सुंदर दिख रहा है़ उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता को बनाये रखें. जहां-तहां गंदगी नहीं फैलाये. प्रशासन की ओर से डस्टबीन का इंतजाम किया जा रहा है.स्वच्छता अभियान से कुछ दुकानदार नाराज : बरही चौक बाजार के कई दुकानदारों में स्वच्छता अभियान को लेकर नाराजगी है़ अभियान के दौरान कई दुकानदारों के शेड हटा दिये गये़ इससे उनकी दुकान की शक्ल बदल गई है़ बिना शेड के दुकान चलाने में दुकानदार असुविधा की बात कह रहे हैं. मालूम हो कि दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे शेड का विस्तार कर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया था.