व्याख्याता ने सचिव पर परिवाद पत्र दायर किया

व्याख्याता ने सचिव पर परिवाद पत्र दायर कियाइटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय के उर्दू विभाग के व्याख्याता मो मंसूर आलम फखरी ने कॉलेज के सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ ताराकांत शुक्ल के खिलाफ एसडीजीएम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है. उन्होंने रंगदारी मांगने, धमकाने व अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:11 PM

व्याख्याता ने सचिव पर परिवाद पत्र दायर कियाइटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय के उर्दू विभाग के व्याख्याता मो मंसूर आलम फखरी ने कॉलेज के सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ ताराकांत शुक्ल के खिलाफ एसडीजीएम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है. उन्होंने रंगदारी मांगने, धमकाने व अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि सचिव ताराकांत शुक्ल बिना प्रबंधन समिति की बैठक किये हमसे कनीय व्याख्याता डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा को प्रोफेसर इंचार्ज बना दिये हैं. मुझसे दो लाख रुपये की मांग की गयी थी़ ताराकांत शुक्ल एडोव कमेटी के सचिव हैं. इस संबंध में ताराकांत शुक्ल से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया़ पिंटू पांडेय लड़ेंगे पंचायत समित का चुनाव इटखोरी. गांधी चौक निवासी अंकज सिंह उर्फ पिंटू पांडेय भाग एक से पंचायत समिति का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों व युवाअों के अनुरोध पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. पिकअप वैन पलटामयूरहंड. करमा दनदाहा नाला के पास खीरा लदा पिकअप वैन (जेएच 01 बीबी 9813) पलट गया. वाहन हजारीबाग से इटखोरी की अोर जा रहा था. घटना सुबह चार बजे की है. वाहन पलटने से खीरा बरबाद हो गया.

Next Article

Exit mobile version