गो माता की रक्षा को लेकर रैली निकाली
गो माता की रक्षा को लेकर रैली निकाली फोटो- 03सीएच 4 में रैली में शामिल लोगचतरा़ शहर में शनिवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने गो माता की रक्षा को लेकर रैली निकाली़ इस दौरान गो माता की जान बचाओ, गो माता को राष्ट्रीय पशु बनाओ, तन, मन करता कौन खराब, अंडा, मछली, मांस […]
गो माता की रक्षा को लेकर रैली निकाली फोटो- 03सीएच 4 में रैली में शामिल लोगचतरा़ शहर में शनिवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने गो माता की रक्षा को लेकर रैली निकाली़ इस दौरान गो माता की जान बचाओ, गो माता को राष्ट्रीय पशु बनाओ, तन, मन करता कौन खराब, अंडा, मछली, मांस व शराब आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया गया़ शाकाहार व नशामुक्त समाज के निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया़ जयगुरुदेव के जिलाध्यक्ष उमेश दांगी व जिला सचिव अशीष वर्मा के नेतृत्व में रैली में शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया़ मौके पर अखिलेश प्रजापति, रामोतार यादव, रामसेवक दांगी आदि थे़