हाथी पीड़ितों को मिला मुआवजा
हाथी पीड़ितों को मिला मुआवजा फोटो : सिमरिया 3 में, चेक लेते भुक्तभोगी परिवाऱ सिमरिया.कसारी व केंदु गांव के दो भुक्तभोगी परिवारों के बीच 2,61,500 रुपये का वितरण किया गया़ कसारी के मो अली की विधवा एतवरिया बीबी को दो लाख 50 हजार व केंदु के देवनारायण साव को 11,500 रुपये मुआवजा दिया गया़ ज्ञात […]
हाथी पीड़ितों को मिला मुआवजा फोटो : सिमरिया 3 में, चेक लेते भुक्तभोगी परिवाऱ सिमरिया.कसारी व केंदु गांव के दो भुक्तभोगी परिवारों के बीच 2,61,500 रुपये का वितरण किया गया़ कसारी के मो अली की विधवा एतवरिया बीबी को दो लाख 50 हजार व केंदु के देवनारायण साव को 11,500 रुपये मुआवजा दिया गया़ ज्ञात हो कि आठ अप्रैल को हाथियों ने मो अली को कुचल कर मार डाला था, जबकि देवनारायण साव का घर क्षतिग्रस्त कर दिया था़ मुआवजा सांसद प्रतिनिधि उमा शंकर सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश चंद्र घोष व पवन सिंह ने दिया़