शीघ्र होगी हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी: एसपी
हजारीबाग : निर्मल महतो हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस सिकरिया बर घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल की जांच के क्रम में वह गोली बरामद हुई है, जिससे निर्मल महतो को मारा गया था. पुलिस सूत्र के अनुसार निर्मल को हत्यारों ने पहले उसे जमीन पर पटक दिया था. उसके बाद उसके कानपट्टी पर गोली […]
हजारीबाग : निर्मल महतो हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस सिकरिया बर घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल की जांच के क्रम में वह गोली बरामद हुई है, जिससे निर्मल महतो को मारा गया था. पुलिस सूत्र के अनुसार निर्मल को हत्यारों ने पहले उसे जमीन पर पटक दिया था.
उसके बाद उसके कानपट्टी पर गोली मारी थी. हत्या करनेवाले अपराधियों तक पहुंचने के लिए एसपी अखिलेश झा ने एक गुप्त योजना तैयार की है. योजना को अंजाम देने के लिए टीम का भी गठन किया है. एसपी ने कहा कि अपराधियों तक पुलिस शीघ्र ही पहुंच जायेगी. कुछ ही दिनों में पूरे मामले से परदा उठ जायेगा.
ग्रामीणों ने भी हत्यारे को पकड़ने के लिए रणनीति बनायी : चार अक्तूबर को सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत, हरहद पंचायत व भेलवारा पंचायत के मुखिया व गणमान्य लोगों ने बैठक की.
इसमें मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, इदरीश अंसारी व भेलवारा मुखिया ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोग प्रयास करें. जिससे निर्मल महतो के हत्यारा तक पहुंचा जा सके. हुपाद, हरहद, डेमोटांड़, मोरांगी, हत्यारी, भेलवारा, मुकुंदगंज समेत कई गांव के लोग बैठक में शामिल हुए.