दो अलग-अलग मामला दर्ज

दो अलग-अलग मामला दर्ज मामला: सिमरिया महाविद्यालय सिमरिया में मारपीट कासिमरिया. सिमरिया महाविद्यालय सिमरिया के प्राचार्य राधेश्याम पांडेय ने रविवार को विनोद बिहारी पासवान, सिमरिया इंटर महाविद्यालय के सचिव सरयू राणा, प्राचार्य आरपी साहू के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है़ प्राचार्य श्री पांडेय ने बताया कि स्नातक खंड-1 के परीक्षा से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

दो अलग-अलग मामला दर्ज मामला: सिमरिया महाविद्यालय सिमरिया में मारपीट कासिमरिया. सिमरिया महाविद्यालय सिमरिया के प्राचार्य राधेश्याम पांडेय ने रविवार को विनोद बिहारी पासवान, सिमरिया इंटर महाविद्यालय के सचिव सरयू राणा, प्राचार्य आरपी साहू के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है़ प्राचार्य श्री पांडेय ने बताया कि स्नातक खंड-1 के परीक्षा से संबंधित कार्य कर रहा था़ सिमरिया महाविद्यालय सिमरिया कार्यालय सामने कॉलेज का नाम लिखवा रहा था़ इस बीच उक्त लोग वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे़ दूसरी ओर सिमरिया डिग्री महाविद्यालय के अध्यक्ष विनोद बिहारी पासवान ने प्राचार्य श्री पांडेय समेत आठ लोगों के खिलाफ हरिजन उत्तपीडन का मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में श्री पासवान ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने कॉलेज के साइन बोर्ड पर लिखा डिग्री का नाम हटा रहे थे़ मना करने पर वहां उपस्थित गोपाल शरण सिंह, सीताराम सिंह, प्राचार्य राधेश्याम पांडेय पर हरिजन बताकर प्रताड़ित करने व जातिवाचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है़ मौके पर उपस्थित अनिल कुमार, दिलीप राम, बालेशवर प्रसाद, मतलू राम, विजय साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़

Next Article

Exit mobile version