जागरूकता रैली निकाली गयी

जागरूकता रैली निकाली गयी5कोडपी 5. रैली में शामिल नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य.कोडरमा बाजार. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपं कार्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व नपं अध्यक्ष कांति देवी ने किया. रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर गांधी चौक, कोडरमा बाजार, हनुमान मंदिर, गिरिडीह रोड, महावीर मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

जागरूकता रैली निकाली गयी5कोडपी 5. रैली में शामिल नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य.कोडरमा बाजार. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपं कार्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व नपं अध्यक्ष कांति देवी ने किया. रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर गांधी चौक, कोडरमा बाजार, हनुमान मंदिर, गिरिडीह रोड, महावीर मुहल्ला सहित विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर वापस लौटी. रैली में आदर्श मवि, उवि कोडरमा तथा परियोजना बालिका उवि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. रैली के दौरान लोगो को जागरूक करने संबंधी नारे लगाये जा रहे थे. रैली में नपं उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी मदनमोहन सिंह, ज्योति कुमारी, शिक्षक अश्विनी तिवारी, नव किशोर सिंह, लालबहादुर सिंह, महेश भारती, शंकर भारती आदि शामिल थे.