लीड… तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता शुरू हेडिंग- खेल में कैरियर बनायें: एसपीराज्य के दस जिलों से कुल 24 टीमें हुई शामिल12-12 महिला-पुरुष टीम प्रतियोगिता में शामिल़ 5 सीएच 5 में खिलाड़ियों से परिचय लेते एसपी. 6 में- नेटबॉल खेलते खिलाड़ी.चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय छठी राज्यस्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उदघाटन एसपी एसके झा ने किया़ मौके पर एसपी ने कहा कि चतरा जिला उग्रवाद प्रभावित होने के साथ अन्य जिलों से काफी पिछड़ा है़ उन्होंने खिलाड़यों से खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए खेल भावना से खेल को खेलने की अपील की़ उन्होंने बच्चों से खेल में कैरियर बनाने को कहा. मौके पर झारखंड नेट बॉल के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव जीतेंद्र कुमार चंद्रवंशी, प्रतियोगिता समन्वयक विनेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे़ श्री यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड के दस जिलों से कुल 24 टीमें भाग ले रही है़ जिसमें 12 पुरुष व 12 महिला टीम शामिल है़ प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा.महिला वर्ग में खूंटी, रांची व चतरा विजयी: प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में रामगढ़ व खूंटी के बीच मैच खेला गया़ जिसमें खूंटी ने रामगढ़ को 4-2 सेे पराजित किया़ वहीं रांची ने गुमला को 11-2 से व चतरा ने खूंटी को 9-8 से हराया़ पुरुष वर्ग में खूंटी व रामगढ़ विजेता: पहले मैच में खूंटी ने रांची को 10-9 से हराया़ वही रामगढ़ ने हजारीबाग को 14-1 से करारी शिकस्त दी़ समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड… तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता शुरू
लीड… तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता शुरू हेडिंग- खेल में कैरियर बनायें: एसपीराज्य के दस जिलों से कुल 24 टीमें हुई शामिल12-12 महिला-पुरुष टीम प्रतियोगिता में शामिल़ 5 सीएच 5 में खिलाड़ियों से परिचय लेते एसपी. 6 में- नेटबॉल खेलते खिलाड़ी.चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय छठी राज्यस्तरीय सीनियर नेटबॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement