76 लाभुकों को मिला नया राशन कार्ड
76 लाभुकों को मिला नया राशन कार्ड हंटरगंज 2 में- लाभुक को कार्ड देते मुखिया़ हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोमवार को 76 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया़ जिसमें गिद्धौर, एकतारा व घायघाट के ग्रामीणों के बीच कार्ड उपलब्ध कराया गया है़ मुखिया रामस्वरूप दास […]
76 लाभुकों को मिला नया राशन कार्ड हंटरगंज 2 में- लाभुक को कार्ड देते मुखिया़ हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोमवार को 76 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया़ जिसमें गिद्धौर, एकतारा व घायघाट के ग्रामीणों के बीच कार्ड उपलब्ध कराया गया है़ मुखिया रामस्वरूप दास ने बताया कि यह कार्ड जिला से उपलब्ध कराया गया था़ बचे गये लाभुकों के बीच जल्द वितरण कर दिया जायेगा़ मौके पर पंसस सत्येंद्र दास, रोजगार सेवक अशोक प्रजापति, महाबीर यादव, राहुल दास, विजय यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थेे़