दामोदर संरक्षक व शिवकुमार बने अध्यक्ष
दामोदर संरक्षक व शिवकुमार बने अध्यक्षजयनगर.अखिल भारतीय श्रोत्रिय महासंघ की बैठक डंडाडीह में हुई. अध्यक्षता दामोदर पांडेय व संचालन ओमप्रकाश पांडेय ने की. बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. मौके पर महासंघ के अध्यक्ष बलदेव पांडेय ने कहा कि श्रोत्रिय महासंघ पुरातन महाकाल से ही संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए काम […]
दामोदर संरक्षक व शिवकुमार बने अध्यक्षजयनगर.अखिल भारतीय श्रोत्रिय महासंघ की बैठक डंडाडीह में हुई. अध्यक्षता दामोदर पांडेय व संचालन ओमप्रकाश पांडेय ने की. बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. मौके पर महासंघ के अध्यक्ष बलदेव पांडेय ने कहा कि श्रोत्रिय महासंघ पुरातन महाकाल से ही संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए काम करते आ रहा है. आज भी हम प्रेम सौहार्द्र व बंधुत्व से विश्व कल्याण की कामना करते है. महामंत्री ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि श्रोत्रिय एक वर्ग है, जो वैदिक संस्कृति व आधुनिक तकनीक का समन्वय कर समाज व राष्ट्र का नवनिर्माण करना चाहता है. बैठक को कैलाशपति पांडेय, प्रेम कुमार पांडेय, सरयू पांडेय, राम टहल पांडेय, श्रीनिवास पांडेय, बालमुकुंद पांडेय, दिनेश पांडेय, विद्याधर पांडेय, अजय पांडेय, महेंद्र पांडेय, ज्ञानी पांडेय, महेश्वर पांडेय, नारायण पांडेय, नीरज पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर सुरेश दत्त पांडेय,भोला पांडेय, रामलखन पांडेय, सुबोध पांडेय, अर्जुन पांडेय, बागेश्वरी पांडेय, बाबूलाल पांडेय, विनोद पांडेय, भागवत पांडेय, बैजनाथ पांडेय, दशरथ पांडेय, श्रवण पांडेय,बालगोविंद पांडेय आदि मौजूद थे.प्रखंड कमेटी गठित: बैठक में प्रखंड कमेटी का चुनाव हुआ. जिसमें संरक्षक दामोदर पांडेय, अध्यक्ष शिवकुमार पांडेय, उपाध्यक्ष रामटहल पांडेय, योगेंद्र पांडेय, सचिव महेंद्र पांडेय, संयुक्त सचिव उपेंद्र पांडेय, महेश पांडेय, कोषाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, संगठन सचिव अजय पांडेय, अंकेक्षक राजेंद्र पांडेय, प्रवक्ता मनोज पांडेय, युवा प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय, मनीष पांडेय, जिला प्रतिनिधि अनील पांडेय, महासंघ प्रतिनिधि दामोदर पांडेय व महिला प्रतिनिधि प्रियंका पांडेय चुनी गयी.