समाजिक हित में प्रयास जारी रहेगा: हेमलता

समाजिक हित में प्रयास जारी रहेगा: हेमलता5 कोडपी 17. उदघाटन करती समाजसेवी हेमलता देवी.झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड के मेघातरी चिरकुंडी गांव में समाजसेवी सह पूर्व जिप प्रत्याशी हेमलता देवी ने सोमवार को नया ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. मौके पर हेमलता देवी ने कहा कि समाजिक हित के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

समाजिक हित में प्रयास जारी रहेगा: हेमलता5 कोडपी 17. उदघाटन करती समाजसेवी हेमलता देवी.झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड के मेघातरी चिरकुंडी गांव में समाजसेवी सह पूर्व जिप प्रत्याशी हेमलता देवी ने सोमवार को नया ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. मौके पर हेमलता देवी ने कहा कि समाजिक हित के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शंकर यादव ने कहा कि उनका प्रयास सदा लाचार व गरीब लोगों की समस्या से निजात दिलाना है. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि जंगली क्षेत्र में इतने दिनों से ट्रांसफारमर नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने श्री यादव व हेमलता देवी के प्रयास की सराहना की. मौके पर हेमलता देवी अन्य क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्या सुन दूर करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को पंसस वीणा देवी, राजकुमार सिन्हा, बिरजू सिंह, मतन सिंह, संतोष कुमार, चंदर सिंह, राजू राजवंशी आदि ने संबोधित किया. मौके पर गणेश यादव, राजेश यादव, उस्मान अली, सब्दर अली, मनोज साव, अजय यादव, शंभु कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version