विभावि ़ विभागों को अद्यतन स्थिति में रखें संकायाध्यक्ष
विभावि ़ विभागों को अद्यतन स्थिति में रखें संकायाध्यक्ष कुलपति ने किया औचक निरीक्षण हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने पीजी विभाग का औचक निरीक्षण सोमवार को किया. पीजी में सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. कुलपति ने सोमवार को पीजी का दो बार औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में कुलपति […]
विभावि ़ विभागों को अद्यतन स्थिति में रखें संकायाध्यक्ष कुलपति ने किया औचक निरीक्षण हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने पीजी विभाग का औचक निरीक्षण सोमवार को किया. पीजी में सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. कुलपति ने सोमवार को पीजी का दो बार औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में कुलपति ने परीक्षा की व्यवस्था एवं विभाग में शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया. कई शिक्षक विभाग में उपस्थित नहीं थे. बाद में शिक्षकों ने कुलपति को बताया कि शिक्षक परीक्षा कार्य में लगे हुए थे. शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराज कुलपति ने संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष की बैठक आयोजित की. संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों की बैठक सोमवार को कुलपति कक्ष में हुई. कुलपति ने संकायाध्यक्षों से कहा कि आपकी नजर संकाय के अंदर आनेवाले सभी विभागों पर होनी चाहिये. आपका जहां कार्यालय है, उसी के ईद-गिर्द सभी विभाग होना चाहिये. ताकि संकाय के अंदर पड़ने वाले सभी विभागों की जानकारी मिल सके. कुलपति ने कहा कि संकायाध्यक्ष विभागों को अद्यतन स्थिति में रखें. साथ ही साथ कॉलेजों की भी सूचना लें. सभी विभागाध्यक्ष से डिजीटल लाइब्रेरी, लाइब्रेरी को अपग्रेड करने के लिए फर्नीचर, लाइटिंग, एसी का प्रस्ताव मांगा है. प्रत्येक भवन में एक कॉमन लेक्चर हॉल का भी प्रस्ताव मांगा गया है.