13742 गरीबों के बीच बटेंगे कार्ड

13742 गरीबों के बीच बटेंगे कार्ड इचाक. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रखंड के 19 पंचायत में 13742 कार्ड का वितरण मंगलवार को होगा. जिसमें 2608 अंत्योदय कार्ड और 11134 (लाल कार्ड) शामिल है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड में 24885 कार्ड बनना है. फिलहाल 13742 कार्ड ही प्रखंड को उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

13742 गरीबों के बीच बटेंगे कार्ड इचाक. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रखंड के 19 पंचायत में 13742 कार्ड का वितरण मंगलवार को होगा. जिसमें 2608 अंत्योदय कार्ड और 11134 (लाल कार्ड) शामिल है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड में 24885 कार्ड बनना है. फिलहाल 13742 कार्ड ही प्रखंड को उपलब्ध कराया गया है. एक सप्ताह के भीतर शेष कार्ड भी छप कर मिल जायेगा, जिसे बाद में बांटा जायेगा. सभी पंचायतों के पंचायत सेवक, जनसेवक और रोजगार सेवक को कार्ड बांटने की जिम्मेवारी सौपी गई है. यदि भूलवश सरकारी कर्मचारी व संपन्न परिवार के नाम से कार्ड बन गया है तो निरस्त कर दिया जायेगा. जिन पंचायतों में कार्ड लाभुकों के बीच बांटा जायेगा, उसमें नावाडीह पंचायत मेंं अंत्योदय 313, (लाल कार्ड) 732, डुमरौन पंचायत 76 व 602, बोंगा 82 व 576, बरियठ 30 व 350, हदारी 59 व 782, कारीमाटी 113 व 539, दरिया 242 व 537, पुरना इचाक 168 व 634, कुरहा 96 व 488, करियातपुर 70 व 419, सजया 151 व 404, अलौंजा 217 व 464, परासी 127 व 600, देवकुली 180 व 708, मंगुरा 118 व 857, डाड़ीघाघर 267 व 306, बरकाकलां 209 व 684, बरकाखुर्द 131 व 664 एवं गोबरबंदा पंचायत में लालकार्ड 723 गरीबों के बीच बांटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version